*उद्योग करने के लिए महिलाएं आगे आएं : रावत

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694
बल्लारपुर : स्थानीय तुकाराम हॉल में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर से महिला बचत समूह व किसान मार्गदर्शन सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष संतोष रावत ने किया.अतिथि के रूप में बेैंक के पूर्व अध्यक्ष व संचालक रविन्द्र शिंदे,संचालक संदीप गायकवाड, डॉ.अनिल वाढई, डॉ.प्रभा वासाडे, ललीता मोटघरे, संजय तोटावार, पांडुरंग जाधव,विभागीय कर्ज समिति मूल के अध्यक्ष तथा संचालक राजेश रघाताटे, घनश्याम मुलचंदानी, करीम भाई, भास्कर माकोडा,एड. मेघा भाले उपस्थित थे.इस समय रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग मदद के लिए बैंक की ओर एक हाथ आगे बढाएं हम एक हाथ आपकी ओर बढाएंगे. जितनी मदद चाहिए मिलेगा. बचत समूहों द्वारा तैयार सामग्री को बेचने के लिए चंद्रपुर में कॉम्पलेक्स बनाए जाने, किसान कल्याण योजना के तहत किसान परिवारों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए बैंक की ओर से दी जानेवाली 30 हजार रूपए और नैसर्गिक आपत्ति या दुर्घटना से प्रभावित लोगों को दी जानेवाली 10 हजार रूपए मदद योजना की भी जानकारी रावत ने दी.इस समय बोधिसत्व महिला बचत समूह को 5 लाख रूपए तथा बोधीवृक्ष बचत समूह को 50 हजार रूपए कर्ज का चेक अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया. इसी प्रकार पुंडलिक काले का बैल मरने की वजह से शोभा काले को दस हजार की मदद दी गई. समय पर कर्ज लौटानेवाले बचत समूहों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में बचत समूह की महिलाएं उपस्थित थी.