बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

51

बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज़ चंद्रपुर
मो 9764268694

बल्लारपुर ;-मुंबई के 26/11 हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने एवं संविधान दिवस के उपलक्ष में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. आज सुबह 10:30 बजे अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के हाथों तथा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष करीम भाई, भाजपा के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बादल उराडे, वंचित बहुजन आघाडी के राजू झोड़े, वरिष्ठ पत्रकार वसंत खेड़ेकर, एलिजाबेथ आदि की प्रमुख उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन हुआ. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पश्चात थानेदार उमेश पाटील, डीबी के इंचार्ज विकास गायकवाड, सहित दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने एक साथ ब्लड डोनेट कर रक्तदान की शुरूआत की. आज शाम 5 बजे तक यह कैम्प शुरू रहा यहां पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता पहुंचकर ब्लड डोनेट किया है इस मौके पर अतिथियों के हाथों थाने में पौधा रोपन भी किया गया व नेत्र परीक्षण किया गया ।
इस कार्यक्रम में कुल 205 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है मुंबई हमले में शहीद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को श्रद्धांजली दी गई इस समय थानेदार उमेश पाटिल के साथ नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा ,भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ,शिवचंद्र द्विवेदी , निलेश खरबडे , समीर केने ,देवेंद्र आर्य ,भास्कर माकोडे , एड मेघा भाले , सिक्की यादव , आदि सभी गणमान्यजन उपस्थित रहे व रक्तदान में सहभागी हुए व थानेदार की इस पहल की प्रसंशा की है जबकि थानेदार उमेश पाटिल सतत हर वर्ष 26/11 को रक्तदान ,आंख व स्वस्थ परीक्षण शिविर का आयोजन करते आ रहे है ।