लक्ष्य ग्रुप बल्लारपुर की ओर से नगराध्यक्ष हरीश शर्मा जी का सत्कार

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694
बल्लारपुर :- लक्ष्य ग्रुप की ओर से बल्लारपुर नगरपालिका को स्वछता अभियान के अंतर्गत पूरे भारत देश में कुल 4348 नगरपालिका ओर महानगरपालिका में से लगातार 3 बार बल्लारपुर को थ्री स्टार रैंकिंग में इस वर्ष 143 स्थान मिलने की खुशी में नगराध्यक्ष हरीश जी शर्मा का सम्मान चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया। इस समय मिथलेश खेंगार, अरविंद वर्मा, नितेश नायडू, योगेश शेट्टी, प्रेम यादव, सलमान खान, मनीष बहुरिया, भगतसिंह आज़ाद, इस्वर तोडसे, दिनेश केशकर उपस्थित थे।