आत्मा दर्शन चर्च”
लालपेट कॉलरी चंद्रपुर द्वारा नए साल का कार्यक्रम संपन्न

लालपेट कॉलरी चंद्रपुर द्वारा नए साल का कार्यक्रम संपन्न
सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज़ चंद्रपुर
मो 9764268694
बल्लारपुर :-हर साल की तरह इस साल भी कल नये साल के पावन अवसर पर “आत्मा दर्शन चर्च”,लालपेट कॉलरी,चंद्रपुर द्वारा आयोजित नये साल के कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप उनके बड़े भाई मा.श्री.श्याम कनकम जी(नगर सेवक,महानगर पालिका,चंद्रपुर)और उनकी जीवन संगिनी और मुख्यातिथि के रुप में मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,न.प,बल्लारपुर) एवं श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भाजपा,बल्लारपुर)को आमंत्रित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथियो द्वारा केक काटकर नया साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस चर्च के पास्टर आदरणीय श्री.अजय पास्टर जी एवं सभी बांधवो का उनोने दिल से धन्यवाद करता किया एवं सबको नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं। दि इस अवसर के कुछ अनमोल पल।सबके साथ बिताए