वेकोली के सास्ती टाउनशिप में गटर सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन कामगारों की मौत दो की हालत गंभीर वेकोली के सेफ्टी आफिसर पर सदोष हत्या का मामला दर्ज करने की मांग: पुर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर

वेकोली के सास्ती टाउनशिप में गटर सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन कामगारों की मौत दो की हालत गंभीर

वेकोली के सेफ्टी आफिसर पर सदोष हत्या का मामला दर्ज करने की मांग: पुर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर

वेकोली के सास्ती टाउनशिप में गटर सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन कामगारों की मौत दो की हालत गंभीर वेकोली के सेफ्टी आफिसर पर सदोष हत्या का मामला दर्ज करने की मांग: पुर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर

सौ .हनिशा दुधे✍
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
97642 68694

बल्लारपूर : – बल्लारपुर एरिया में आनेवाली सास्ती टाउनशिप में मंगलवार 22 मार्च की सुबह दस बजे के करीब गटर जाम होने से सफाई के लिए गटर में उतरे वेकोली व ठेका कामगार गैस के संपर्क में आने से पांच कामगार बेहोश हुए थे जिन्हें चंद्रपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुभाष उर्फ राजी खंडारकर , राजू मलय्या जंजर्ला की मौत हुई है, वेकोली कामगार सुशील कोरडे गंभीर होने से नागपुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान सुशील कोरडे की भी मौत हो गई है वहीं शंकर अंदगुला व प्रमोद वाभिटकर की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है , पुर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने वेकोली के सेफ्टी आफिसर पर सदोष हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है ।
विगत कुछ दिनों से गटर चोकप होने की शिकायत पर मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब पांच कामगार गटर टैंक की सफाई के लिए जाते है, ढक्कन खोलकर दो कामगार नीचे सफाई के लिए जाने पर वापिस नहीं आने व आवाज लगाने पर प्रतिक्रिया नहीं देने पर तीसरा सफाई कर्मचारी सीढ़ी के सहारे नीचे जाने पर उसकी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिसर में अफरातफरी सी मच जाती है तुरंत अन्य कामगारों को समझते देर नहीं लगी कि जहरीली गैस का खतरनाक प्रभाव है तुरंत जेसिवी मशीन की सहायता से टैंक के ऊपर का हिस्सा निकालकर कामगारों को अन्य कामगारों की सहायता से रस्सी में बांधकर ऊपर लाया गया तीनों कि हालत देख वेकोली के दवाखाने में प्राथमिक इलाज कर चंद्रपुर दवाखाने में रेफर किया गया जहां पर सभी का उपचार शुरू रहा जहां दो मजदूरों के मृत्यु हुई है तीसरे की नागपुर में मौत होती है , कामगारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है ,कामगारों को किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण नहीं होने से यह हादसा हुआ है, रात में मृतक कि लाश क्षेत्रिय कार्यलय के सामने रख पचास लाख रुपए के मुआवजे की मांग की गई आगे कि जांच राजूरा पुलिस कर रही है ।