खुले ट्रांसफार्मर बारिश के दिनों में गंभीर हादसों की आशंका
✍विजेंद्र मेश्राम ✍
जिला प्रतिनिधि गोंदिया मो.न.८९७५०१९९६७
गोंदिया : – सविस्तर जानकारी ऐसी है कि गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में अनेक अनेक स्थानों पर खुले ट्रांसफार्मर जीवित विद्युत तारों के माध्यम से गंभीर दुर्घटना घट सकती है ऐसे में विद्युत विभाग ने इस समस्या की ओर ध्यान देकर विद्युत खुले ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षा कवच लगाना चाहिए यह बता दे की अभी बारिश के दिन शुरू हो चुके हैं ऐसे में खुले पड़े ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटनाओं को न्योता दे सकते हैं बारिश के दिनों में अक्सर ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जिसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते बारिश के दिनों में ट्रांसफार्म लगी जगह पर घास निकल आती है और खुले घूम रहे हैं जानवर घास खाने के चक्कर में इन ट्रांसफॉर्मर के पास आ जाते हैं जिससे बिना सुरक्षा कवच वाले ट्रांसफार्मर से करंट लगकर मृत होने की संभावना बनी रहती है यहां तक की इसका शिकार कोई भी हो सकता है ऐसे में प्रशासन सजग रहकर खुले विद्युत ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षा कवच लगाना चाहिए गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल क्षेत्र के अनेक ग्रामों में यह सुरक्षा कवच बिना ट्रांसफार्मर देखे जा सकते हैं ऐसी ही एक फोटो ग्राम चिरामनटोला मे खुले पड़े ट्रांसफार्मर की है