गोंदिया मिनी मंत्रालय मे विभागों का बंटवारा, उपाध्यक्ष गणवीर को शिक्षण व स्वास्थ्य, टेंभरे को वित्त व बांधकाम, कुथे को कृषि व पशु संवर्धन विभाग सविता पुराम को महिला व बाल कल्याण एवं पूजा अखिलेश सेठ को समाज कल्याण

गोंदिया मिनी मंत्रालय मे विभागों का बंटवारा,

उपाध्यक्ष गणवीर को शिक्षण व स्वास्थ्य, टेंभरे को वित्त व बांधकाम, कुथे को कृषि व पशु संवर्धन विभाग

सविता पुराम को महिला व बाल कल्याण एवं पूजा अखिलेश सेठ को समाज कल्याण

गोंदिया मिनी मंत्रालय मे विभागों का बंटवारा, उपाध्यक्ष गणवीर को शिक्षण व स्वास्थ्य, टेंभरे को वित्त व बांधकाम, कुथे को कृषि व पशु संवर्धन विभाग सविता पुराम को महिला व बाल कल्याण एवं पूजा अखिलेश सेठ को समाज कल्याण

✍विजेन्द्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
मो .न .8975019967

गोंदिया : – हमारी जानकारी के अनुसार ये पता चला है के 7 जून को स्थगित हुई जिला परिषद की आमसभा दिनांक 24 जून को संपन्न हुई सभा के पूर्व ही सभापतियों को उनके विभागों का वितरण कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई सभा पतियों को वितरण के लिए निर्वाचन होने के बाद लंबा समय झेलना पड़ा आखीरकार उन्हें आज विभागों का वितरण कर दिया गया विभागों का वितरण के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते से जिला परिषद के उपाध्यक्ष यशवंत गणवीर को शिक्षण व स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई वही भाजपा के सभापति संजय टेभंरे को वित्त व बांधकाम विभाग, जिला परिषद में आघाडी से सभापति बने निर्दलीय रुपेश (सोनु) कुथे को कृषि व पशु संवर्धन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई इसके पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से आघाडी गठबंधन में सभापति श्रीमती पूजा अखिलेश सेठ को समाज कल्याण व भाजपा से सविता संजय पुराम को महिला व बाल कल्याण पद वितरित किए जा चुके हैं सभा मे जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने सभी सभापतियों को विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी