ग्राम कटंगटोला मे वर्षावास कार्यक्रम आयोजित, हम सभी ने पंचशील का पालन करना चाहिए – योगिराज वंजारी
विजेंद्र मेश्राम
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
मो: 89750 19967
गोंदिया : – हम सभी पंचशील का पालन करना चाहिए व शीलो के पालन करने से हम सभी बुराइयों से दूर रहते हैं उक्त आशय के उद्गार भारतीय बौद्ध महासभा सर्कल कामठा के अध्यक्ष योगीराज वंजारी ने धम्मदेशना के माध्यम से भारतीय बौद्ध महासभा सर्कल कामठा के द्वारा 6 अगस्त को आयोजित ग्राम शाखा कटंगटोला में वर्षावास कार्यक्रम दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे व्यक्त किये इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मे सर्वप्रथम तथागत भगवान गौतम बुद्ध व बोधिसत्व परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया.
वंदना लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम मे प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में सर्कल के कार्यालयीन सचिव विजय मेश्राम, लेखा जोखा अध्यक्ष मायाराम गजभिए, ग्राम शाखा अध्यक्ष हेमराज खोबरागडे, बंशीलाल खोबरागडे, सुजीत खोबरागडे, सिध्दार्थ खोबरागडे,रूपवंता खोबरागडे,जोति खोबरागडे, वैशाली खोबरागडे, राकेश खोबरागडे आदि ग्राम के बौद्ध उपासक उपाशीकाये उपस्थित थे प्रमुख मार्गदर्शक विजय मेश्राम ने बोद्धो के त्योहार पर मार्गदर्शन किया उपस्थित अन्य मार्गदर्शक विषय को लेकर धम्मदेशना की कार्यक्रम का संचालक सर्कल महासचिव विजेन्द्र मेश्राम ने किया व आभार सुजीत खोबरागडे ने माना शरनतनय लेकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया.