सिरोंचा के बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव का आयोजन
अमितकुमार त्रिपटी
अहेरी उप-जिल्हा प्रतिनिधी
मोब 9422891616
आजादी की 75 वी वर्षगांठ के चलते पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी के चलते गडचिरोली जिले के अतिंदुर्गम तहासिल के बिजली कर्मचारियों में भी उत्सव का जुनून देखने को मिला सिरोंचा मुख्यालय के उप-कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के पास आज रक्षाबंधन के छुट्टी के अवसर पर बिजली विभाग के सारे कर्मचारियों ने तिरंगे को हात में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये हुवे तिरंगा सम्मान मोटरसाइकिल रैली भी निकाली है पूरे गाँव की गस्त लगाकर वापस कार्यालय पोहचे।