3 दिनों से सैकड़ों किसानों की खेत जल मग्न
✍विजेंद्र मेश्राम ✍
गोंदिया जिला प्रतिनिधि
89750 19967
गोंदिया : – जिले में हो रही पिछले 24 घंटे की लगातार बारिश के चलते जहां एक और अनेक गांवों मे घरों के अंदर पानी घुस गया है वहीं दूसरी ओर जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही आवागमन के अनेक संपर्क भी टूट गए हैं जिले में एक ओर अनेकों जगह बारिश से जल स्तर बढ़ने की वजह से हालत बदतर हो चुके हैं हो साथ ही नदी किनारे से लगे हुए डेढ़ से दो किलोमीटर के खेत भी जिले के क्षेत्रों में बारिश की वजह से 3 दिनों से जलमग्न हो गए हैं यह बता दे कि इन दिनों किसानों द्वारा धान की रोपाई के कार्य शुरू ही है काफी हद तक किसानों के रोपाई के कार्य वह भी चुके हैं परंतु अधिक दिनों तक यदि किसानों के खेतों में पानी रूका रहा तो किसानों का बड़ा नुकसान हो सकता है परंतु राहत की बात यह है कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के हुये फैसले अनुसार ओर से जिन किसानों का नुकसान होगा उन्हें 13600 रुपए प्रति हेक्टर के मदद दिए जाने की घोषणा की गई है ऐसे मे किसानों को राहत मिली है ग्रामों से लगे छोटे नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूरा आ गया है जिसकी वजह से अनेक ग्रामों का एक गांव से दूसरे वह दूसरे गांव जाने का संपर्क टूट गया है