सिरोंचा मुख्यालय के जि प हाइस्कूल तथा कनिष्ठ विज्ञान विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की अनोखी पहल
अमितकुमार त्रिपटी
अहेरी उप-तालुका प्रतिनिधी
आज शनिवार को जि प हाइस्कूल सिरोंचा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला स्कूल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारि को तिरंगा फैराने का सम्मान दिया गया बता दे कि देश मे आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस के उपलक्ष में स्कूल के परिचर श्रीमती भगीरथी मादेशी को देश का तिरंगा फैराने का मौका दिया गया है । श्रीमती भगीरथी मादेशी कल याने 13 अगस्त को अपने सेवा से निवृती होने जा रही है। ऐसे में उनको सम्मान हेतु सुबह पूरे सम्मानके साथ उन्हें झेंडा फैराने का मौका दिया गया इस बात से श्रीमती भगिरती मादेशी भावुक हो गयी पूरा स्कूल प्रशाशना इस कार्य से काफी खुश है आजादी के अमृत महोत्सव का जुनून स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है
इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक मुख्याध्यापक एकनाथ टेकाम,नरेंद्र मरस्कोल्हे, कुमार राजू जगदभी, कृष्णकुमार हलामी,राजेन्द्र जांभोरे ,अतुल सोनेकर ,शंकर येलपुला ,श्याम मदेशी , श्रीनिवास गड़पुरपु , नारायण मूंदकर , कैलाश उसेंडी , गोपालस्वामी अट्टेला कु. रंजना मंदरे , कु. लया बोंगोनी ,कु. प्रिया मल्लेलवार शिक्षाकवृन्द ,श्री संदीप आयतुलवार , विजय तुम्मावार , ईश्वर गावड़े अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।