ग्राम परसवाड़ा मे शान के साथ लहराए तिरंगा, सरपंच रेखा जगदीश पारधी के हस्ते ध्वजारोहण
विजेन्द्र मेश्राम
जिला प्रतिनिधि गोंदिया
मो: 8975019967
गोंदिया : – गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रेखा जगदीश पारधी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम उपसरपंच संतोष हनवते, ग्राम सेवक एस. बी. पारधी, ग्राम पंचायत सदस्य राहुल भावे डेलेद्रं हरिनखेडे, किशोरी उईके, छाया हनवते, उर्मिला शरणागत, पंचफुला मडावी, ग्राम के पुलिस पाटिल इंदिरा पारधी, ओमेश्वर लाडे, विवाद मुक्त समिति अध्यक्ष मुन्नालाल पारधी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर भावे, डा. जगदीश पारधी, रोजगार सेवक रामलाल मानकर, जि.प. पाठशाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, शालेय विद्यार्थी एवं भारत बटालियन राज्य रीजर्व पोलिस बल गट क्रमांक 15 बिरसी (परसवाड़ा) के अधिकारी पोलिस कर्मचारी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे|
इस अवसर पर संपूर्ण ग्राम वीर शहीदों के नारे लगाकर,रैली निकाली गई व ध्वज को सलामी दी गई इस अवसर पर सरपंच रेखा जगदीश पारधी ने स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर जवानों को हमने हमेशा याद रखना चाहिए वह उनके त्याग व बलिदान फल स्वरुप आज हम यह स्वतंत्रता देख पा रहे हैं उक्त आशय के उद्गार व्यक्त किये.