सिरोंचा तहसील के आशा वर्कस एवं गटप्रवतर्क का कोविड के समय मे उल्लेखनीय कार्य के लिए तालुका वैद्यकीय अधिकारी कार्यलया एवं यूनिसेफ की तरफ से सम्मानित किया गया
अमितकुमार त्रिपटी
अहेरी उप-जिला प्रतिनिधी
मोबाइल 9422891616
सिरोंचा : – वर्ष 2020 में जगभर में आये माहामारी कोविड 19 के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया ऐसे में आरोग्य सेवा भी प्रभावित होना स्वाभाविक ही था बावजूद उसके आशा वर्कस ने अपनी ज़िमेदारी बड़ी खूबी से निभाई मानवसेवा के लिए आशा वर्कस सदैव तैयार रही अपना परिवार के आरोग्य की चिंता ना करते हुवे उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा किया इस उपलक्ष्य में सिरोंचा मुख्यालय में आशा वर्कस के सम्मान में यूनिसेफ की तरफ से कार्यक़म आयोजित किया गया जिस में लगभग 100 के करीब आशा वर्कस सम्मानित किये गए।
सीरोंचा के जि प हाइस्कूल के हॉल में यूनिसेफ और तहसील के वैद्यकीय अधिकारी के मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुवा
कार्यक़म के अध्यक्ष
तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ. कन्नाके
कार्यक्रम के उद्घाटक वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. वलके
विशेष अतिथी डॉ.आशिष डोळसकर वैद्यकीय अधिकारी प्रा आ केंद्र मोयाबीनपेठा
अतिथी श्री नंदू गेडाम समुपदेशक मा उपसंचालक कार्यालय नागपूर
प्रमुख मार्गदर्शक डॉ.प्रियंका मॅडम युनिसेफ तालुका सनियंत्रक
संचालन श्री. श्रीनिवास बुरम ने किया
तालूका आशा समनवयक ने
आभार वेक्त किया
कुमरे आर के एस के समुपदेशक सिरोंचा
कार्यक्रम के कामयाबी के लिए मांतया पेद्दापल्ली लेखापाल, .गंगाराम कोंडागोरला कुष्ठरोग तंत्रज्ञ
अक्षय मेश्राम डाटा ऑपरेटर ने अपना बहुमूल्य समय और सहयोग दिया