बहुजन समाज पार्टी गोंदिया जिला की मीटिंग सफलता पूर्ण सम्पन्न

63

बहुजन समाज पार्टी गोंदिया जिला की मीटिंग सफलता पूर्ण सम्पन्न

अमित सुरेश वैद्य

सालेकसा तालुका प्रतिनिधि

मो: 7499237296

बहुजन समाज पार्टी गोंदिया जिला की कार्यकारिणी बैठक आज दिनांक 13 मई 2023 रोज शनिवार को शासकीय विश्राम गृह सालेकसा में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रमुखता से महाराष्ट्र राज्य प्रभारी एवं नागपुर सेक्टर इंचार्ज माननीय एडवोकेट सुनील डोंगरे साहब इनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई.

अगर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर भारतीय जनता पार्टी के निर्माण के समय जिंदा होते तो तब भी यही कहते, जिस तरह कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा था की, “मर जाना लेकिन कांग्रेस के चवन्नी के सदस्य भी मत होना”. उसी प्रकार “मर जाना लेकिन बीजेपी के चवन्नी के सदस्य भी मत होना”. ऐसे अनेको बातों से कार्यकर्ताओं को रूबरू करा कर आने वाले समय मे नगर पालिका, तथा नगर पंचायत में अच्छे नतीजे लाकर बहुजन समाज पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सभासद चुन कर लाने की पुरजोर कोशिश, जिले से लेकर बूथ के कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूल कंधे से कंधा लगाकर करे। ऐसी अनेको बाते कार्यकर्ताओं को बताते हुए बसपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एड. सुनील डोंगरे साहब इन्होंने अपनी बात रखी।

इस मीटिंग में प्रमुखता से बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुनील डोंगरे, गोंदिया जिला के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह गेडाम, नवनियुक्त गोंदिया जिला प्रभारी मोहशीन खान, जिला सचिव तथा आमगांव देवरी विधानसभा इंचार्ज अनिल मौर्या, तिरोडा गोरेगांव विधानसभा इंचार्ज कैलाश गजभिये, नवनिर्वाचित आमगांव देवरी विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश टेम्भरे, राज मोहबे, स्नेहा राउत, विशाल लिल्हारे, धम्मदीप गजभिये, संजय बडोले, कबीर शाह, अमित वैद्य, किशोर जाम्भूलकर, प्रवीण कोटागले, शिद्धार्थ साखरे, कन्हैया ठाकुर आदि कार्यकर्ता एंव हितचिंतक उपस्थित थे।