आदिवासी बिरसा ब्रिगेड के माध्यम से मा. राष्ट्रपती महोदय को मा. तहसीलदार के मद्यम से निवेदन दिया गया

49

आदिवासी बिरसा ब्रिगेड के मध्यम से मा. राष्ट्रपती महोदय को मा. तहसीलदार के मद्यम से निवेदन दिया गया

अमित सुरेश वैद्य

सालेकसा तालुका प्रतिनिधि

📱7499237296

 मणिपूर, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगड राजस्थान राज्यो मे आदिवासी पर जातिगत वैमानस्य की भावना से अमानविया अत्याचार किये जा रहे है. आदिवासी महिलाओंको निर्वस्त्र कर अशलील हरकते की जा रही है और कुछ लोगोपर जानलेवा हमला कर पेशाब किया जा रहा है जिसमे धर्मानिरपेक्ष देश मे मानवता कलंकित हो रही है.

इस हो रहे अमानविय अत्याचार के खिलाफ इस अत्याचार मे समिल अपराधिक तत्वो पर कठोर कार्यवाई कर पिडित आदिवासीओंको न्याय प्रदान करने के लिए तहसिल कार्यलय सालेकसा मे राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, आदिवासी हलबा हलबी समाज कर्मचारी महासंघ,आल इंडीया आदिवासी पिपल फेडरेशन, बिरसा ब्रिगेड के मध्यम से मा. राष्ट्रपती महोदय को मा. तहसीलदार के मद्यम से निवेदन दिया गया ओर उचित न्याय ना मिलने पर सभी आदिवासी संघटनाओ के द्वार शाशन के विरुध्द जन आंदोलन किये जाने का ईशारा दिया गया.

निवेदन देते हुए राजेश भोयर, अरविंद सोयाम, रोशन मरसकोल्हे, निकेश गावळ, राजेंद्र भोयर, सुकचंद मडावी, धनलाल कुंभरे, वितेश सिरसाम, दिनेश परसगाये, संतोष कवरे आदि उपस्थीत थे.