भारतीय जनता पार्टी बल्लारपूर द्वारा प्रभाग क्रमांक 13 की शक्ती केंद्र प्रमुख बैठक संपन्न.
भारतीय जनता पार्टी बल्लारपूर द्वारा प्रभाग क्रमांक 13 की शक्ती केंद्र प्रमुख बैठक संपन्न.

भारतीय जनता पार्टी बल्लारपूर द्वारा प्रभाग क्रमांक 13 की शक्ती केंद्र प्रमुख बैठक संपन्न.

चंदनसिंह चंदेल (माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडळ महाराष्ट्र राज्य) के मार्गदर्शन में एवं हरीश शर्मा  (नगराध्यक्ष नगरपरिषद बल्लारपूर) के नेतृत्व व प्रमुख उपस्थिती में एवं  काशिनाथ सिंह  (शहरअध्यक्ष,भाजपा,बल्लारपुर) के अध्यक्षता में प्रभाग क्रमांक 13 की शक्ती केंद्र बैठक लिया गया

भारतीय जनता पार्टी बल्लारपूर द्वारा प्रभाग क्रमांक 13 की शक्ती केंद्र प्रमुख बैठक संपन्न.

सौ हनिशा दुधे
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी

बल्लारपूर:- बैठक में प्रामुखता से प्रमुख वक्ता के रूप में शहर के प्रथम नागरिक हरीश शर्मा नगराध्यक्ष, नगर परिषद, बल्लारपुर एवं सौ.सारिका कनकम शिक्षण सभापती, नगर परिषद, बल्लारपुर, बुचैय्या कंदीवार ज्येष्ठ नेता, शहर उपाध्यक्ष भरतसिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता नरेश बहुरिया, भाजपा शहर सचिव व शक्ती केंद्र प्रमुख सतीश कनकम भी प्रामुखता से उपस्थित थे.

मेरा बूथ सबसे मजबूत इस अभियान के तहत प्रभाग क्र:13 के पूरे बुथो पर योग्य रचना एवं उनके कार्यों का आढावा लिया गया तथा सभी बूथो पर पूरे सक्षमता के साथ कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। विकास पुरुष माजी कॅबिनेट मंत्री आ. सुधीरभाऊ मुनगंटीवारजी के द्वारा इस कोरोना काल में किये गए जनकल्याणकरी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान खुद की और अपने परिवार की परवाह न करते हुए गोरगरिब जनता तक मदत एवं सहकार्य पोहचाने के लिए सभी भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया और उन सभी का अभिनंदन भी किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सतीश कनकम ने किया और आभार प्रदर्शन सौ.सारिका कनकम ने किया.

इस अवसर पर प्रमुखता से वरिष्ठ नेता श्री.दिलीप पाठक जी,श्री.अशोक जैसवाल जी,श्री.मारुति नांदेकर, करीम भाई, प्रकाश दोत्तीपेल्ली, उदयकुमार तांड्रा, रोहिन तोकल, निखिल पोहणे, निखिलेश साहू, नितिन बौरासी, श्री.प्रशांत गद्दाला जी,श्री.पवन कोत्तुरीजी,श्री.रोशन बहुरिया जी,श्री.श्रीकांत पेरका जी,श्री.मनीष चौहान, अरुण हज़ारे, राजू घुबड़े, सावन मडका, धीरज थेटे, सीनू बेदावार, सौ.उन्नति टेकाडे, सौ.कविता दासरवार, सौ.सोनल घोरगाटे , सौ.गीता बहुरिया, सौ.ज्योति न्यूटन, सौ.भावना बोरकर, सौ.शारदा जंजारला, सौ.सविता पेरका, सौ.वैशाली सिंग, सौ.उज्वला बेदावार इत्यादि असंख्य प्रभाग के नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here