बल्लारशाह शहर में आज फिर एक बार; सबसे बड़े कोरोना योद्धा का सत्कार.

48

बल्लारशाह शहर में आज फिर एक बार; सबसे बड़े कोरोना योद्धा का सत्कार.

बल्लारशाह शहर में आज फिर एक बार; सबसे बड़े कोरोना योद्धा का सत्कार.
बल्लारशाह शहर में आज फिर एक बार; सबसे बड़े कोरोना योद्धा का सत्कार.

सौ.हनिशा दुधे, तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
बल्लारपूर:- महाराष्ट्र के सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के माध्यम से चल रहे हैं बस्ती विभाग के बहुद्देशीय हाल में आर टी पी सी आर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव लोगों के बीच में एक महिने से पानी की बॉटल बिस्किट मास्क सैनिटाइजर इत्यादि उन्हें हैंड टू हैंड देते हुए उन्हें उनके साथ में रोज समय बिताते हुए एक महीने से लगातार सेवा देते आ रहे भाजपा के अध्यक्ष काशीनाथ सिंह का बस्ती विभाग के व्यापारी मंडल द्वारा भव्य जाहिर सत्कार व अभिनंदन किया गया इस शुभ अवसर पर अपने मनोगत में काशी सिंह ने बताया कि सत्कार का सही मायने में अधिकार व हक सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का है उन्होंने शहर में हर प्रकार की राहत सामग्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई मैं तो सिर्फ मुनगंटीवार व बल्लारपुर शहर की जनता के बीच में एक माध्यम बना एक कड़ी बन करके मैं सिर्फ शारीरिक सेवा करने का काम किया मेरे कार्य को देखते हुए शहर में हर जगह मेरा स्वागत हो रहा है और आज बस्ती विभाग के के सभी व्यापारी भाइयों द्वारा मेरा सत्कार किया गया जो कि मेरे लिए सदैव प्रेरणादाई रहेगा और मेरे दायित्व और मेरे कार्य के प्रति मेरी जवाबदारी और बढ़ा देगा आप सभी का आशीर्वाद सहयोग व मार्गदर्शन सदैव बना रहे हैं और ऐसे ही मुझे आप लोगों का प्यार हमेशा मिलता रहे.

आम लोगों में काफी एक विषय यह बना हुआ है कि काशी सिंह पिछले साल शुरुआत में ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कभी भी रुके नहीं और आज भी लगातार सेवा देते आ रहे हैं जहां लोग को कोरोना से ड़र लगता है लोंगो बीच में जाने से डरते हैं वहां काशी सिंह रातो दिन सेवा देने का महान कार्य कर रहे हैं.

जिसके वजह से शहर सबसे बड़े कोरोना योध्दा का सत्कार हर जगह हो रहा है इस शुभ अवसर पर व्यापारी मंडल के तरफ से रामधन सोमानी, जगदीश सिंह गहररवार, अशोक गुप्ता, दीपक कडेल, दिलीप पाठक, राजू मुद्दड़ा, रितेश खटोड़, सुनील जैन, चंदन गहरवार, विकाश दुपारे, अविनाश पोहानकर, श्रीनिवास एगूलवार, शुभम, प्रेम उपस्थित थे.