*बल्लारपूर के श्री राधाकृष्ण मंदीर*मे महाराष्ट्र के विकास पुरुष के सर्व मनोकामना पूर्ण हेतु पूजा प्रार्थना अर्चना सप्ताह की हुई आज शुरुआत*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694
महाराष्ट्र के विकास पुरुष जनसामान्य लोगों के हित के लिए तथा मदद के लिए सदैव खड़े रहने वाले हर किसी का अपना खुद का नेता आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के जन्मदिन निमित्य सर्व धार्मिक स्थान पर उनकी लंबी उम्र सुखी और स्वस्थ जीवन तथा मनोइच्छित मनोकामना पूर्ण होने के लिए पूजा अर्चना प्रार्थना सप्ताह की शुरुआत आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल भैया जी के शुभ हाथों एवं मार्गदर्शन व प्रमुख उपस्थिति में बस्ती विभाग के जागृत श्री 108 राधा कृष्ण मंदिर से किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूजा से की गई उसके बाद भाऊ के जन्मदिन की के निमित्त सैनिटाइजर मशीन का लोकार्पण तथा उपस्थित बच्चों को श्री सुधीर भाऊ के दूत टी-शर्ट मास्क व प्रसाद वितरण किया गया कोरोना कॉल के शुरुआती दिनों से अभी तक आदरणीय भाऊ द्वारा दी गई बड़े पैमाने पर हर प्रकार की राहत सामग्री तथा हर संभव मदद करने के सराहनीय कार्य का लोगों ने खूब चर्चा किया इस अवसर पर लोगों में भाऊ के कार्यों को देखते हुए हर लोगों में काफी उत्साह एवं विश्वास झलक रहा था आदरणीय चंदन भैया चंदेल जी भी काफी अंतराल के बाद बस्ती विभाग के लोगों से रूबरू हुए लोगों में काफी ऊर्जानात्मक विषय था ।आज से शहर में विभिन्न कार्यक्रम आदरणीय चंदन भैया चंदेल जी के मार्गदर्शन में आदरणीय हरीश शर्मा जी के नियोजनात्मक उपस्थिति में पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम होने वाले हैं इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय शिवचंद्र द्विवेदी जी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मनीष पांडे जी भारतीय जनता पार्टी के शहर सचिव सतीश कनकम जी युवा मोर्चा के ऊर्जावान कार्यकर्ता हरी बाबू लंका जी वरिष्ठ नेता आदरणीय हनुमान सिंह ठाकुर जी मेरे साथ में हर कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ देने वाले मेरे सहयोगी वीरेंद्र उर्फ मुन्ना श्रीवास जी तथा बस्ती विभाग में युवाओं में अपनी खास पहचान बना चुके युवा नेता पवन द्विवेदी जी व इस मौके पर बस्ती विभाग के काफी संख्या में सम्मानित नागरिक बंधु मौजूद थे ।सभी ने आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना किया तथा सुधीर भाऊ को बहुत जल्द से जल्द कोई नई बड़ी जवाबदारी मिले ऐसी प्रार्थना व विश्वास व्यक्त किए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी का मैं आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं ।आज दो मंदिरों में जाना हुवा पहला श्री राधा कृष्ण मंदिर बल्लारशाह दुशरा शिव मंदिर लालपेट चंद्रपुर