समाज की प्रगति का केंद्र बने आदर्श बुद्धविहारों को मीडियावार्ता के "खोज आदर्श बुद्धविहारोंकी'' उपक्रम द्वारा किया जाएगा सम्मानित
समाज की प्रगति का केंद्र बने आदर्श बुद्धविहारों को मीडियावार्ता के “खोज आदर्श बुद्धविहारोंकी” उपक्रम द्वारा किया जाएगा सम्मानित

मीडिया वार्ता न्युज
१४ मार्च, मुंबई: आज बौद्धविहार धम्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सामाजिक प्रगति के केंद्र बन गए हैं। धार्मिक उपक्रमों के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उपक्रमों का आयोजन करते हुए समाज में एक आदर्श बन गए हैं। ऐसे आदर्श बुद्ध विहारों का सन्मान करने का प्रयास मतलब… खोज “आदर्श बुद्धविहारोंकी” उपक्रम.

इस उपक्रमद्वारा मुंबईस्थित हमारे मीडियावार्ता न्युज पोर्टलके माध्यम से हम सारे नागरिकों को आवाहन करते है कि, अगर आप अपने गांव/विभाग के बुद्ध विहार में कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उपक्रमोंका आयोजन करते हो, तो उसकी जानकारी आपके बुद्ध विहार के तस्वीरों साथ-साथ हमें भेज दे, और इस उपक्रम आप सहभाग हो जाये. तथा आपके मित्र-परिवारको इस उपक्रम में सहभागी होने की सलाह दे.

हम आपके संस्था और बुद्धविहार के कार्य की जानकारी हमारे साप्तहिक, डिजिटल न्यूज़ पोर्टल, सोशल मीडिया अकाउंट और भारतरत्न डॉ बाबासाहब आंबेडकर और भगवान बुद्ध जयंती विशेष लेखसंग्रह में प्रकाशित करेंगे.

इस उपक्रम में सहभागी होने की प्रकिया
इस उपक्रम में सहभागी होने के लिए, मीडियावार्ता के “९१९९२०८५३८४७” इस क्रमांकपर व्हाट्सएप्प मेसेज करे मेसेज में “जय भीम, नमो बुद्धाय___आपके विहार का नाम___आपके गांव/विभागका नाम” लिखकर भेज दे. उसके बाद मीडिआ वार्ता की तरफ से जाहिर किये गए गूगल फॉर्म पर योग्य जानकारी अपलोड कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
Google Form: https://forms.gle/zkUqgwuoVRDGjkCK7

 

समाज की प्रगति का केंद्र बने आदर्श बुद्धविहारों को मीडियावार्ता के “खोज आदर्श बुद्धविहारोंकी” उपक्रम द्वारा किया जाएगा सम्मानित

डॉ बाबासाहब आंबेडकर और भगवान बुद्ध जयंती विशेष लेखसंग्रह होंगे प्रकाशित
इस साल मनाई जानेवाली भारतरत्न डॉ बाबासाहब आंबेडकर और भगवान बुद्ध जयंती अवसर पर मीडियावार्ता की तरह से प्रकाशित होनेवाले लेखसंग्रह में सराहनीय कार्य करने वाले बुद्धविहारों की जानकारी प्रकाशित की जायेगी. तथा उन्हें ” नॉलेज सेंटर” का खास पुरस्कार दिया जायेगा.

मीडिया वार्ता नागरिकों, बुद्धिस्ट संस्थाओं से तये दिल से आवाहन करता है की, इस उपक्रम में सहभाग लें और आपका कार्य प्रकाशित करने में हमारा सहयोग दे. आपके बुद्धविहार का व्यवस्थापन, आपके संस्था के कार्य से प्रेरित होकर हमारा समाज प्रगति के सही राह पर चलने के लिए और प्रेरित हो जायेगा. धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here