पठाण मायनिंग अकादमी: खनन और इंजिनिरिंग क्षेत्र कीं प्रशिक्षण देनेवाली सर्वोत्तम कोचिंग इंस्टिट्यूट

54

पठाण मायनिंग अकादमी
Right Education, Right Price and Right Quality
गांधी चौक, बँक ऑफ बरोडा के पिछे, चंद्रपूर
संपर्क: ८४०८९२३६७२, ८९७५५३०६७६

 – पठान मायनिंग अकादमी की स्थापना वर्ष 2018 में चंद्रपुर में हुई थी। विदर्भ में मायनिंग प्रशिक्षण क्षेत्र में पठान खनन अकादमी सर्वोत्तम संस्था है | डिप्लोमा कोचिंग, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग कोचिंग, गेट मायनिंग, पीएसयू मायनिंग, कैरियर मार्गदर्शन जैसे कोर्स यहाँ सीखांये जाते है | पिछले ४ सालों में ३०० + पठाण मायनिंग अकादमी के छात्र महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एज्युकेशन परीक्षा उत्तीर्ण की है। २०२२ में पठान खनन अकादमी से प्रशिक्षण लेके ५ छात्रों को भारत सरकार के कोल इंडिया मे सरकारी नौकरी प्राप्त हुई| प्रशिक्षण के बाद जब तक छात्रों को सरकारी संस्था, मशहूर कंपनियों में नौकरी नहीं मिल जाती, पठान खनन अकादमी छात्रों के साथ डटकर खडी रहते हुए उन्हें मार्गदर्शन करती हे और उनके सपनों को पंख देकर उनका जीवन सफल करणें मे मदद करती हें|

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MediaVarta (@mediavartanews)


⬇⬇ पठान मायनिंग अकादमी की 3R पॉलिसी ⬇⬇
Right Education, Right Price and Right Quality

प्रशिक्षण से लेके नौकरी मिलने तक छात्रों को मार्गदर्शन करनेवाली पठाण मायनिंग अकादमी में आजही ऍडमिशन लें और सफलता की राह परं चलें |

पठाण मायनिंग अकादमी
संपर्क: ८४०८९२३६७२, ८९७५५३०६७६
ई-मेल: pathanminingacademy@gmail.com


पठाण मायनिंग अकादमी लोकेशन:
गांधी चौक, बँक ऑफ बरोडा के पिछे
चंद्रपूर, महाराष्ट्र – ४४२४०२
रेल्वे स्टेशन: चंद्रपूर २.८ किमी
                   चांदा फोर्ट २.८ किमी
बस स्टेशन: