खाली प्लाट मे हमेसा पाणी भरे रहणे से ,साप, मच्छर, गंदगी, से बिमारी फैल ने का डर ,पास पडोस मे रहने वाले का हुवा जिना मुश्किल

खाली प्लाट मे हमेसा पाणी भरे रहणे से ,साप, मच्छर, गंदगी, से बिमारी फैल ने का डर ,पास पडोस मे रहने वाले का हुवा जिना मुश्किल

खाली प्लाट मे हमेसा पाणी भरे रहणे से ,साप, मच्छर, गंदगी, से बिमारी फैल ने का डर ,पास पडोस मे रहने वाले का हुवा जिना मुश्किल

गोदिया शहर प्रतिनिधी
✍राजेन्द्र मेश्राम✍
9420513193

गोंदिया : – मरारटोली भगतसिंग नगर गोंदिया
खाली प्लाट मे हमेशा पाणी भरा होने से पास पड़ोस वाले नागरिक को हमेशा सांप, मच्छर, गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ।
यह पाणी आगे नालीनहीं होने से पानी जहाँ का वही जमा रहता है।
जहाँ कुछ घरों का गंदा पानी नाली से बहकर एक जगह जमा होकर रहता है।
इसके वजह सांप, मच्छर, मेंढक, ने अपना ढेरा जमाऐ बैठे हैं । पडोस मे रहनें वाले नागरिक के घर में साँप हमेशा रात हो दिन हो परिवार जैसे घर मे प्रवेश करते नजर आते हैं । कुछ सांप जहरीले भी हो सकते है ।
इन सांप से पडोस के मकान वालो को हमेशा डर से बना रह है।रात मे सांप कब कहाँ आके छुप कर रह जाऐ कह नहीं सकते पानी भरा जो गडर से पलोओर हो जाता है ।
बारीस मे बिमारी सावधानी बरतनी पडती है ।किंतु जहाँ ऐसी गंदगी बनी रहे तो ।बीमारी फ़ैल की आशंका जताई जा रही ।
नगर निगम इस समस्या पर ध्यान देना चाहिये, जिसमें गंदगी, मच्छर, सांप, गंदा पानी, बिमारी को कोश दुर रखा जा सकता है ।