चलो बुद्ध की ओर महिला विंग गोंदिया द्वा रा घर घर धम्म देश ना

चलो बुद्ध की ओर
महिला विंग गोंदिया द्वा रा घर घर धम्म देश ना

चलो बुद्ध की ओर महिला विंग गोंदिया द्वा रा घर घर धम्म देश ना

गोंदिया शहर प्रति निधी
राजेंद्र मेश्राम
9420513193

गोंदिया : = महिला विंग गोंदिया द्वारा बौद्ध सत्व बुद्ध विहार सविधान चौक गोंदिया
यहाँ महिला विंग द्वा रा धम्म देश ना करना वजिगन पर प्रकाश डाला गया ।
पूज्य भिकूनी एवं संथागार महिला विंग आयु, समता गणवीर शिक्षिका संघ के 11 गुण और वज्जी संघ पर उपस्थित महिलाओ को मार्ग दर्शन करते हुए कहा हमे अपने बच्चों को धम्म क्या है यह बताना अती आवश्यक है ।यह हमारी प्रथम एव नैतिक जिम्मेदारी बनती है । कोरोणा काल से हमारे बच्चे मोबाइल का आदी हो चुका है ।ईसका परिणाम ये हुआ कि हमारे बच्चे न शिक्षको की सुनते है न अपने मातापिता की ।हमारे बच्चो मे नैतिकताका पतन हुआ है ।उनमे अच्छे विचार लाने के लिए हमें अपने बच्चों को विहारों ,मे संगोष्ठी मे, लाना अतिआवश्यक है। बुद्ध का धम्म क्या है तभी समझ मे आयेगा ।
ऐसे अपने धम्म देश ना मे कहा ।
कार्यक्रम का संचालन आयु,सुशील भाऊ गणवीर सामाजिक कार्यकर्ता इनहोने किया
एवं आभार एड,एकता गणवीर ने किया,
सरणयत से कार्यक्रम का समापन किया गया है ।