ग्राम पंचायत फुलचुर टोला वार्ड क्रमांक 3 गोंदिया के रोड का काम तेज गतिे से चालु, जनता के लिए समस्या के प्रति हमेशा तत्पर वार्ड मेबंर मा,,सौ,भारती गावंडे जनता के प्रति सेवा भाव मे

ग्राम पंचायत फुलचुर टोला वार्ड क्रमांक 3 गोंदिया के
रोड का काम तेज गतिे से चालु,

जनता के लिए समस्या के प्रति हमेशा तत्पर वार्ड मेबंर मा,,सौ,भारती गावंडे जनता के प्रति सेवा भाव मे

ग्राम पंचायत फुलचुर टोला वार्ड क्रमांक 3 गोंदिया के रोड का काम तेज गतिे से चालु, जनता के लिए समस्या के प्रति हमेशा तत्पर वार्ड मेबंर मा,,सौ,भारती गावंडे जनता के प्रति सेवा भाव मे

गोंदिया शहर प्रति निधी
राजेंद्र मेश्राम
9420513193

गोंदिया = वार्ड में बंर द्वा रा लोगो के हित के लिए सदैव तत्पर समस्या को देखते ही अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए कटिबद्ध रहकर जो सामाजिक कार्य को करने के लिए हमेशा तत्पर रह कर कार्य कर रहे हैं व्यक्तिगत हो या ,सामाजिक
हर समस्या हो, हर समय सेवा के लिए तत्पर रहकर कार्य करना एक जवाबदारी बनती हैं यह समझ कर कार्य कर रहे हैं ।
जन सेवा ही एक सच्ची ईश्वर सेवा है यही भावना रखते हुए हम कार्य कर रहे हैं । कार्य के लिए घर का काम छोड़कर दौडना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है । वार्ड क्रमांक 3 रस्ता बहुत ही खराब हो चुका था,जहाँ आर टी ओ कार्यालय पास हो ने से आवागमन, बना हुआ रहता है।जैसे मोटर साइकिल, भारिवाहन वाहन ,छोटे वाहन, वाहन हो ,या पैदल चलना हो बहुत परेशानिया हो री थी । जगह जगह गड्डे मे पानी भरा हो ने के वज़ह से सभी को इन समस्याओ के सामना करना पड़ता रह था । इन समस्याओ निवारण बहुत जल्दी करना चाहिये, हमारी एक जवाबदारी बनती हैं, तिनों सदस्यों के अथक प्रयास से रोड का काम चालु हो चुका है । तेग गति से कार्य चालु है ।
रोड का काम पूर्ण रूप से होने तक जनता हमे सहयोग दे ऐसी आम जनता से अपील कि गयीं हैं अपील कर्ता । सन्मानिय तीनों सदस्य फूलपुर टोला ग्राम पंचायत गोंदिया
आपके सहयोग की अपेक्षा
सौ,भारती ताईगावंडे सदस्या, सौ, ऊषाताई बावनकर सदस्या, श्री नेश चित्रे सदस्य ग्राम पंचायत फुलचुर टोला गोंदिया