422 वी संडे अंसेबली,  संथागार मे पुस्तक का विमोचन 

गोंदिया शहर प्रतिनिधि

राजेन्द्र मेश्राम

रविवार 5 फरवरी 2023 को बुद्धिस्ट समाज संघ के सभा हाल मे बौद्ध धर्म पर डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर के ऐतिहासिक व्याख्यान नाम पुस्तक का अजमेर राजस्थान से पधारे अतिथि धम्म रत्न बरवाल तथा प्रेम प्रकाश बौद्ध के कर कमलो द्वारा किया गया. बाबासाहेब आंबेडकर के ट्रस्टी प्रभाकर गजभिये द्वारा किया गया,

अपनी प्रस्ताव ना मे अनुवाद मे कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर कि दृष्टि मे मनुष्य के लिए शिक्षा आवश्यक, है.किंतु उससे भी अति आवश्यक मनुष्य ने शिलवान होना चाहिऐ. साहित्यकार भिमराव वासनिक बोले बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिये गये बौद्ध दर्शन के कारण हि हम आज प्रगतीपथ पर अग्रेसर है,लेखिका कल्पना शेडें ने कहा की बाबासाहेब आंबेडकर के प्रयास ही भारत पर्व की भारत के प्रयास हि भारत कि बुद्ध भूमि पर 1953 से बुद्ध जंयती पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया.

अजमेर से आये भा ई प्रेम प्रकाश बौद्ध ने राजस्थान के बौद्ध आंबेडकरी आंदोलन पर प्रकाश डाला.अंत मे मुख्य अतिथि धम्म रत्न बेरवाल ने कहा समाज मे इस पुस्तक कि अति आवश्यक थी. आशा है कि इस पुस्तक से पाठक लाभान्वित होंगे.

विमोचन कार्यक्रम के समापन बाद उपस्थित भा ई बहनो को गजभिये परिवार कि ओर भोजन दान दिया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here