काँग्रेस की केरल मे 100,असम मे 200 व दिल्ली मे 300 युनिट बिजली बिल माफी के चुनावी आश्वासन पर महाराष्ट्र मे 200 युनिट बीजलीबिल पर माह माफ करें काँग्रेस* क्रांती दिवस की अवसर पर आम आदमी पार्टी चंद्रपुर महानगर की और से सुनील रत्नाकर भोय की मांग ।

संदीप तूरक्याल
चंद्रपूर शहर प्रतिनिधी
मिडीया वार्ता न्यूज चंद्रपूर
Mob…. 9834024045
-* काँग्रेस नेता श्री राहुल गांधी और मा. प्रियंका गांधी ने असम, केरल और दिल्ली चुनावों के दौरान अपने घोषणापत्र में, लोगों से वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हम असम में 200 यूनिट, केरल में 100 यूनिट और दिल्ली में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
आप महाराष्ट्र में सत्ता में हैं, विशेष रूप से आपके पास राज्य का बिजली विभाग है, डॉ नितिन राउत राज्य के बिजली मंत्री हैं। उन्होंने दिवाली से पहले राज्य के लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी ऐलान किया था. लेकिन इसे लागू किए बिना 1 अप्रैल 2020 से बिजली की दरें बढ़ा कर लोगों को लूटा जा रहा है. अन्य राज्यों की तुलना में उच्चतम बिजली दरों और अन्य करों को निर्धारित करके महंगी बिजली आपूर्ति प्रदान की जा रही है। जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में उद्योग, व्यापार और बाजार पूरी तरह से बंद थे, जिससे व्यापारियों, श्रमिकों, किसानों, खेतिहर मजदूरों, फुटपाथों पर बैठे सभी नागरिकों और उनके पेट को भारी आर्थिक तंगी से भर दिया है. कई लोगों ने आज तक बिजली बिल नहीं भरा तो अब बड़ी संख्या में बिजली मंत्री बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे हैं. जो अन्यायपूर्ण है। इसलिए हमारी मांग है कि अन्य राज्यों के घोषणा के तहत राज्य के नागरिकों को कम से कम 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने माननीय मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को इसकी जानकारी दी। दि. 3 जून और 26 जून, 17 जुलाई, 9 अगस्त 2020 को आंदोलन किए गए। लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यह आम लोगों का सवाल है और लोग बेहद खराब स्थिति में जी रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की पार्टी के चुनाव पूर्व घोषणापत्र में सरकार ने 300 यूनिट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत सस्ती बिजली देने का वादा किया है.
उसके लिए आपसे आज फिर से अनुरोध है कि राज्य की जनता को दिल्ली के केजरीवाल सरकार के अनुसार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाय। यह हमारी पार्टी की नहीं जनता की मांग है। लोगों की कुछ हद तक मदद करने के लिए आज हम क्रांति दिन के उपलक्ष्य में निम्नलिखित मांगे करते है.
१.) कोविड के बीच मार्च से जून यूनिट बिजली बिल माफी की घोषणा की जाए,
२.) दि १ अप्रैल २०२० से MSEB से बिजली शुल्क वृद्धि की वापसी की जाय,
३.) जैसा कि असम, केरल और दिल्ली में घोषित किया गया है था, उसी तहत महाराष्ट्र में कम से कम 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए।
४.) बिजली कनेक्शन कटाना तुरंत बंद किया जाए।
५.) बिजली शुल्क के अतिरिक्त बाकी शुल्क रद्द किए जाए
महाराष्ट्र राज्य भी भारत के राज्यों में से एक है।
*इस प्रकार की मांगे लेकर चंद्रपुर महानगर की और से इंचार्ज तथा संघटनमंत्री श्री सुनील रत्नाकर भोयर ,सहसंयोजक श्री योगेश आपटे,सहसंयोजक श्री सिकंदर सांगोरे, सहसचिव श्री अजयभाऊ डुकरे, सोशल मिडिया हेड श्री राजेश चेडगूलवार काँग्रेस पार्टी के संसद मे विपक्षी नेता श्री राहुल गांधीजी को भेजने के लिये चंद्रपुर महानगर के काँग्रेस अध्यक्ष श्री रामू तिवारी को निवेदन सोपा गया।*