आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक जो कई संगीन भ्रष्टाचार के खिलाफ बल्लारपूर तहसीलदार के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को निवेदन

53

आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक जो कई संगीन भ्रष्टाचार के खिलाफ

बल्लारपूर तहसीलदार के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को निवेदन

आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक जो कई संगीन भ्रष्टाचार के खिलाफ बल्लारपूर तहसीलदार के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को निवेदन

✍हनिशा दुधे✍
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
97642 68694

बल्लारपूर : – आज दिनांक 24,02,2022 को महाराष्ट्र के विकास पुरुष लोकनेता लोकलेखा समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री मान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के आवाहन पर आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल जी के मार्गदर्शन में
आज भारतीय जनता पार्टी बल्लारपुर शहर व ग्रामीण के तरफ से महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक जो कई संगीन भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसको कल अरेस्ट किया गया गुनाह दाखिल होने के बावजूद भी नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए मगर अभी तक नहीं दिए इस लिए उनका निषेध करते हुए तहसीलदार महोदय के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को निवेदन दिया गया और अगर जल्द से जल्द त्याग पत्र नहीं देते हैं तो इससे भी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई इस अवसर पर आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल जी काशीनाथ सिंह निलेश भाऊ खरबड़े जी किशोर पंदिलदार जी हरीश गेडाम जी गोविंदा पोड़े जी सतविंदर सिंह दारी जी सुवर्णा भटारकर जी जय श्री जयश्री मुहूर्ले जी अरविंद दुबे जी देवेंद्र वाटकर जी सतीश कनकम जी कांता ढोके जी किशोर मुहूर्ले जी अरुण भटारकर जी सलीम अहमद जी सुरेंद्र खड़का जी करीम भाई शेख जी वीरेंद्र श्रीवास जी सुधाकर सिक्का जी अरविंद दुबे जी व अन्य मान्यवर मौजूद थे ।