मा.सौ.सारिका कनकम जी(माजी,शिक्षण सभापती,न.प, बल्लारपुर)के शुभ हस्ते ई-श्रमिक कार्ड व चश्मे वितरण किए गए ।

मा.सौ.सारिका कनकम जी(माजी,शिक्षण सभापती,न.प, बल्लारपुर)के शुभ हस्ते ई-श्रमिक कार्ड व चश्मे वितरण किए गए ।

मा.सौ.सारिका कनकम जी(माजी,शिक्षण सभापती,न.प, बल्लारपुर)के शुभ हस्ते ई-श्रमिक कार्ड व चश्मे वितरण किए गए ।

✍सौ हनिशा दुधे✍
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
97642 68694

बल्लारपूर : -आज दि:-01/04/2022 को भारतीय जनता पार्टी,बल्लारपुर के मार्गदर्शक नेता आदरणीय श्री.चंदनसिंह चंदेल जी(माजी,अध्यक्ष, वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य) एवं मा.श्री.हरीश शर्मा जी (नगराध्यक्ष,न.प,बल्लारपुर) के मार्गदर्शन में डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर के असंख्य असंगठित पंजीकृत पुरूष एवं महिला कामगारों को ई-श्रमिक कार्ड मुफ्त में बनाकर सौ.सारिका कनकम जी के माध्यम से उपलब्ध किया गया और उपस्थित मान्यवरों के द्वारा ई-श्रमिक कार्ड कामगारों को वितरीत किया गया। *जननायक,विकासपुरुष विधिमंडळ लोकलेखा समिती प्रमुख मा.आ.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी * के अटूट प्रयास से बल्लारपुर शहर में
सुभाष हॉल, में भव्य नेत्रचिकित्सा शिबिर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
इस शिबिर में डॉ.आंबेडकर वार्ड, बल्लारपुर के नागरिको ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया था और उन सभी नागरीको को सौ.सारिका कनकम जी के एवं उपस्थित सन्माननीय मान्यवरों के शुभ हस्ते मोफत चश्मे वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से मा.सौ.सारिका कनकम जी,जेष्ठ नेता श्री.दिलीप पाठक जी,जेष्ठ नेता श्री.लक्ष्मण पोहने जी,श्री.सुरेश मेहरूलिया जी, श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भाजपा, बल्लारपुर)श्री.रोहिन तोकल जी, श्री.श्रीकांत पेरका जी, श्री.निखिल जैस्वाल जी, श्री.दुर्गा बोंकुर जी, श्री.बाबूलाल केशकर जी,श्री.पवन कोत्तुर जी, श्री.राकेश मेहरूलिया जी,श्री.मुकेश बहुरिया जी,श्री.दुर्गाराज सोगला जी,श्री.सुदर्शन जोगवार जी, श्री.राकेश मोग्रम जी, श्री.तिरुपति मोग्रम जी,श्री.ईश्वर पेरका जी व सौ.उन्नति टेकाडे जी, सौ.वैशाली सिंह जी, सौ.सोनल घोरगाटे जी, सौ.मंगला घुबड़े जी, सौ.भावना बोरकर जी, सौ.शारदा जांजरला जी, इत्यादि असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री.सतीश कनकम जी ने व आभार प्रदर्शन सौ.सारिका कनकम जी ने किया। वार्ड के नागरीको ने आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी एवं नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।