श्री हरीहर भाई पटेल हायस्कूल खातिया की सफलता
वंशानी, काजल,त्रिवेणी,खुशी ने मारी बाजी
✍विजेंद्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
8975019967
गोंदिया : – गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम खातिया मे महिला जागृति शिक्षण संस्था तिरोड़ा/ बाघोली द्वारा संचालित श्री हरिहर भाई पटेल हायस्कूल खातिया मे दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियो ने अच्छे प्रतिशत से अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हरिहर भाई पटेल हायस्कूल खातिया का परीक्षा फल 96% रहा है श्री हरीहर भाई पटेल हायस्कूल खातिया की विद्यार्थीनी वंशानी हरिनखेडे ने 88% प्रतिशत अंक प्राप्त कर हायस्कूल से प्रथम क्रमांक पर रही द्वितीय क्रमांक पर त्रिवेणी रहांगडाले 87% प्रतिशत अंक प्राप्त किया तृतीय क्रमांक पर काजल हरिनखेडे ने 85% अंक प्राप्त किया उसी प्रकार खुशी बहेकार ने 84.80% अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है इनकी सफलता पर महिला जागृति शिक्षण संस्था तिरोड़ा/बाघोली श्री हरीहर भाई पटेल हायस्कूल के संचालक राधेलाल पटले,हायस्कूल के मुख्याध्यापक हेमंतकुमार आर. पटले, शिक्षक जी.एस.रहांगडाले,पी.एस.बघेले,एस. व्ही. उरकुडे,एम.ए.गौतम,आर.के.गौतम,टि.डी.बिसेन,ए.यु.राठौर,पी.पी.जांभुडकर,जे.बि.चौव्हान,पि.यु.पंधरे व एम. बि. आम्बाडारे, के.एस.राने,ए.के.रहांगडाले, एवं सहपाठी मित्रों आदि ने हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी