कान्हा मटकी फोड़ महिला मंडल का दही हांडी का भव्य आयोजन
अमितकुमार त्रिपटी
अहेरी उप-जिल्हा प्रतिनिधी
मोबाइल 9422891616
सिरोंचा : – मुख्यालय में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
कान्हा मटकी फोड़ महिला मंडल की और किया गया आयोजन गोविंदा की तीन टीमो ने लिया भाग 15001/- का पहला पुरस्कार
कोविड की वजह से पिछले 2 साल से सार्वजनिक कार्यक़म पूरे देश मे बन्द पड़े थे पर इस वर्ष सारे निर्बन्द खोल दिये गए इसी के चलते सिरोंचा के पटवारी कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दहीहंडी का कार्यक़म
कान्हा मटकी फोड़ महिला मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से दही हांडी का कार्यक्रम लिया जाता रहा है मंडल के आयोजक कु रेखा तिपट्टीवार द्वारा यह भव्य आयोजन किया जाता है।इस वर्ष संदीप कोरेत भा ज पा के जिला
इन की और से 15001/- रुपये का पारीसतोषिक दिया रखा गया था कुल तीन टीमो ने भाग लिया जिस में वाल्मीकि गोविंदा पथक, वीर मराठा गोविंदा पथक,बजरंग दल गोविंदा पथक, के बीच सामना रंगा था जिस में फाइनल में दो टीम पोहचे थे जो कम समय मे 4 थर लागयेगा वो टीम विजेता मानी जायेगी
बजरंग दल गोविंदा की टीम ने 13:46 सेंकंद में 4 थर लगाकर पहला क्रमांक प्राप्त किया जब के वाल्मीकी गोविंदा टीम ने 13:83 सेंकद में पूरा किया माइक्रो सेंकद के फासले से दूसरे क्रमांक पर रह गयी
दूसरे स्थान के लिए प्रोत्साहन के तौर पर कु रेखा तिपट्टीवार की और से 1000/- शंकर नरहरि भा ज पा तालुका अध्यक्ष की और से 2000/- रंजीत गगपुरपु नगर सेवक की और से 2000/- अतुल सोनेकर शिक्षक की और से 1000/-
दिया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष दही हांडी एवम काला रमेश गट्टू की और से दिया गया कार्यक़म के अंत मे महाप्रसाद का वितरण किया गया हाती घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नारे लागये गये
निरीक्षक के लिए
सुरेश तिपटी, कुमार जगदाभी सर, अतुल सोनेकर सर, श्याम मदेशी सर, अमितकुमार तिपट्टी ने कार्य सम्भला