मार्ग के बिचो बिच बैठे गाय बैल
कभी भी हो सकती हैं दुर्घटना
क्रिडासंकुल संथागार मार्ग मरारटोली गोंदिया

कभी भी हो सकती हैं दुर्घटना
क्रिडासंकुल संथागार मार्ग मरारटोली गोंदिया
गोंदिया शहर प्रतिनिधी
पत्रकार
राजेंद्र मेश्राम
9420513193
गोंदिया-राजाभोज क्रिडासंकुलन संथागार मार्ग मरारटोली के मार्ग इसी मार्ग के बिचो बिच गाय बैल का जमावड़ा होता है ।
जहाँ सुबह से रात्री तक नागरिक आवागमन चालु रहता है ।
क्रिया संकुल में सुबह बच्चे , नवजवान खिलाड़ी, बड़े ,वरिष्ठ नागरिक, बुजुर्ग यहाँ मार्निग वाक् के लिए आना जाना चालु रहता है । मोटार सायकल ,से तो बड़े वाहनो भी चलतें रहते हैं ।ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं ।
इस ओर प्रशासन ने ध्यान देकर मार्ग पर बैठे जानवरों की व्यवस्था
कर, दुर्घटना को टाला जा सकता है ।